|
बर्फ गिरने की आस
में पर्यटक और पर्यटन व्यापारी
होटलों में बुकिंग जारी, सूचनाएं प्राप्त कर रहे हैं लोग...
विशेष संवाददाता
शिमला : हिमाचल में नव वर्ष के शुरू होते हैं बर्फबारी की आस पर्यटकों के साथ
पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में भी हो जाती है। नव वर्ष के दिन अगर शिमला और
मनाली में बर्फबारी के दर्शन हो जाते हैं तो पूरे क्षेत्र की बांछें खिल उठती
हैं। माना जाता है कि नव वर्ष के शुरू के सप्ताह में भी पहाड़ों पर बर्फ गिर
जाती है तो शीतकालीन पर्यटन को सफल माना जाता है।
नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थल सैलानियों
से लबालब भर गए हैं। इस एक जनवरी को पूरी तरह से बर्फबारी का माळौल बना रहा।
हलांकि क्रिसमस के मौके पर ही हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का खूब
जमावड़ा लगा और नव वर्ष के आगे भी बर्फबारी की आस में यह पर्यटकों का तांता और
बढ़ता गया। इससे हिमाचल का पर्यटन कारोबार खूब चमक रहा है। नए साल का जश्न
पर्यटकों ने पहले से ही मनाना शुरू कर दिया था।
अभी भी लोग होटलों में कमरों की बुकिंग कर रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों से मिल
रही रिपोर्ट के अनुसार 80 फीसदी तक होटलों की कमरों की बुकिंग हो चुकी है और यह
बुकिंग तब तक जारी रहेगी जब तक हिमाचल के पहाड़ बर्फ की चादर से न ढक जाएं।
होटलों के अलावा होम स्टे और गेस्ट हाउस में भी सैलानी बुकिंग की जारी है।
पर्यटक स्थलों पर टूरिस्टों के वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या
पेश आ रही है। हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी के बीच नए साल का स्वागत
करने के लिए सैलानी खासे उत्साहित रहे। कई पर्यटक मौसम के मिजाज के बदलने का
इंतजार क्रिसमस के दिन से कर रहे हैं। लोगों को आशा है कि नव वर्ष के शुरू में
बर्फ पढ़ने का क्रम कई दिनों तक जारी रहेगा और आसमान से गिरने वाले सफेद फाहों
को वह जी भर कर निहार सकेंगे। ट्रैवल भी एजेंट्स बताते हैं कि नए साल के जश्न
के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं।
बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग में तेजी आ
रही है।
शिमला, मनाली, डलहौजी के अलावा किन्नौर और लाहौल-स्पीति में कमरों की बुकिंग के
लिए सभी अधिक इंक्वायरी आ रही हैं। सड़क मार्ग के अलावा कालका-शिमला रेलवे से भी
टूरिस्टों के शिमला पहुंचने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। शिमला और मनाली के
लिए दिल्ली से चलने वाली टूरिस्ट वोल्वों की संख्या भी दोगुनी ही गई है।
होटल संचालकों ने भी नए साल के जश्न के लिए खास तैयारी की हैं। अगर एक दो दिन
में बर्फबारी हो जाती है तो नए माल पर सैलानियों के सभी रिकार्ड टूट जाएंगे।
हजारों पर्यटक चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में इस बात की प्रतीक्षा में
बैठे हैं कि जैसे ही शिमला में बर्फबारी की सूचना मिलेगी वैसे ही वह शिमला की
ओर कूच कर जाएंगे। पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक जाम, होम स्टे और
और गेस्ट हाउस में भी बुकिंग के लिए आ रहे हैं लोग पूछ रहे हैं कि यदि वह
बर्फबारी में शिमला पहुंचते हैं तो उनके खाने पीने के अतिरिक्त वाहन खड़ी करने
के इंतजाम कहां कहां हैं। पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक बताते हैं कि
निगम के सभी होटलों में ऑक्यूपेंसी में भारी इजाफा हुआ है। बाहरी राज्यों से
सैलानी लगातार होटल की बुकिंग कर रहे हैं। नववर्ष पर निगम के होटलों में जश्न
के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि नव वर्ष के
आसपास यदि हिमाचल में बर्फबारी शुरू हो जाती है तो यह उत्सव करीब एक माह तक
लगातार चलता रहेगा।
|